दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है।

बीजेपी ने रविवार को दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम है।

अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुहर के बाद इस लिस्ट को जारी किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने 12 नवंबर को 232 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी।

नामांकन का अंतिम दिन आज
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी। 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए थे।
वहीं,14 नवंबर यानि आज नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी होगी। नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी।