जन्मदिन पर Mayawati बड़ा एलान, लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया इनकार

जन्मदिन पर Mayawati बड़ा एलान, लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया इनकार

बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है. वहीं, अपने जन्मदिन पर मायावती ने लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. जिससे यह साफ हो गया है कि बसपा अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ती नजर आएंगी. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. 2024 चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेंगे.

गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा

मायावती ने कहा कि गठबंधन से बसपा को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है. हमारी पार्टी को धांधली की वजह से नुकसान ज्यादा होता है. इसलिए बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. गठबधंन से हमारे वोट प्रतिशत को भी नुकसान होता है और वह घट जाता है और अन्य दल के फायदा पहुंच जाता है. इसलिए अधिकांश पार्टी बीएसपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहती हैं. हमारी पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़कर बेहतर नतीजे लाएगी.

हमनें सभी के लिए किया है काम

वहीं, मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. हमने जनहीत के लिए जो योजनाएं शुरू की थी.सरकारें नाम और स्वरूप बदल कर अपना बनाने का प्रयास कर रही हैं. रोजगार के साधन देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर इनको अपना मोहताज बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘बहुजन समाज के लोगों और अल्पसंख्यंको से कहना चाहूंगी कि आपने रोजगार और मान सम्मान के लिए, आगे आने वाली पीढ़ी के लिए, आपके संतो गुरुओं और महापुरुषों , अंबेडकर के रास्ते पर चलकर बीएसपी को मजबूत बनाना है.’