‘आप’ पंजाब के हर वर्ग की सरकार, अब पंजाब के सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत के होता है काम :मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार हर वर्ग की सरकार है. चाहे आम आदमी हो, व्यपारी, किसान, मजदूर सबका ख्याल रखा जा रहा है.

मान ने कहा कि सरकार में आने के बाद पंजाब में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगा है अब पंजाब के सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत के काम होता है. ये बातें मान ने कल धूरी के ग्राम कतरों में कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने न ही सड़क बनाई, न ही कॉलेज, विश्वविधालय बनाई फिर भी पंजाब का खजाना खाली हो गया. उन्होने कहा कि सरकार का मंशा साफ है हम जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगें. हमने बजट में कोई नया टैक्स नही लगाया है और लोगों को सुविधाऐं भी दी साथ ही बजट को भी बढ़ाया है.

मान ने सरकार के कामों को बताते हुए कहा कि प्रदेश में 26,797 नौकरियां दी, 600 यूनिट बिजली पहले साल ही मुफ्त कर दी,सरकार ने 15 अगस्त को 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले फिर 26 जनवरी को इनकी संख्या बढ़ाकर 500 कर दी. अब सरकार प्रदेश में 16 नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है.