मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी, बयां किया दर्द

मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी, बयां किया दर्द

शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के नाम चिट्ठी लिखी है। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि जल्द ही बाहर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आती रही। हम सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं।

उन्होंने आगे अपनी चिट्ठी में लिखा कि मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा है। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती हैं। आप सब अपना ख्याल रखिए। जल्दी ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All।

बता दें कि मनीष सिसोदिया, पिछले एक साल से दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इस मामले में जमानत के बाद जेल से रिहा हुए थे।

रिहाई के बाद उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के परिजनों से मुलाकात भी की थी।