दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर दिया ये बयान…

राजधानी दिल्ली में बुधवार को जारी आकंड़ो के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर कोरोना मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 299 मामले सामने आए, हालांकि इस दौरान राहत की बात यह रही कि कोरोना वायरस के कारण एक भी मरीज की मौत नहीं हुई हैं। इसी के साथ इस दौरान  संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत दर्ज की गई, और 173 मरीज कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं।

इसी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर कहा- “ दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हम भी स्कूलों पर निगरानी रखे हुए हैं। हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी नए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा है। कल तक हम इन दिशा-निर्देशों को जारी कर देंगे”

मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।