Manipur Violence: एक्शन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल की अध्यक्षता में बनाई गई शांति समिति

मणिपुर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैं। बता दें उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल की अध्यक्षता में एक शांति समिति का गठन किया है। समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री,राज्य सरकार के कुछ मंत्री,सांसद,विधायक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक, समिति में पूर्व सिविल सेवक, शिक्षाविद्, साहित्यकार और विभिन्न जातीय समूहों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

आपको बताए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 मई से 1 जून तक मणिपुर के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने शांति समिति के गठन की घोषणा की थी।