छह माह बाद खुला मनाली-लेह मार्ग, हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

427 किलोमीटर लंबा मनाली-लेह मार्ग 6 महीने बाद एक बार फिर खुल गया है. इस मार्ग को खुलने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने वाला है. मनाली-लेह मार्ग खुलने का इंतजार लोगों को बेसब्री से था, इस रास्ते से लेह-लद्दाख की तरफ जाने वाले सैलानी मनाली में भी ठहर पाएंगे जिससे पर्यटन में वृद्धी होगी.

सीमा सड़क संगठन ने इसको लेकर क्लीयरेंस दे दी है, क्लीयरेंस मिलने के बाद पर्यटक पटसेउ, बारालाचा, शिंकुला और सरचू तक जा सकेंगे. लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से भी मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों को अनुमति दे दी गई है. इस मार्ग से अधिकतर जगहों पर बर्फ हटा कर रास्ते को सुगम बना दिया गया है, वहीं कुछ जगहों से बर्फ को हटाया जा रहा है.