गुरुग्राम: जिला फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्यवाही, ला फॉरेस्ता रेस्टोरेंट का लाइसेंस किया रद्द

डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर की जगह पर ड्राई आइस दिए जाने पर पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले में फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सेक्टर-90 के लॉ फॉरेस्ता रेस्तरां का लाइसेंस रद्द कर दिया है अब इस नाम से रेस्तरां को लाइसेंस नहीं मिल सकेगा।

इसी के साथ ही बता दें कि शहर के सैंकड़ो होटल और रेस्टोरेंट के लाइसेंस भी रद्द होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि वहीं फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने शहर के होटल्स व रेस्तरां में जांच करने के लिए अभियान शुरू करने का दावा करते हुए कहा कि कमियों का पता लगने पर रेस्तरां व होटल मालिकों से कमियों के बारे में कारण पूछा जाएगा और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा।