हरियाणा के पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा आपसी फुट का शिकार है कांग्रेस

हरियाणा के पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा आपसी फुट का शिकार है कांग्रेस

नकुल जसूजा, चंडीगढ़:

हरियाणा के पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि हम दावे नहीं कर रहे, हमें जनता के आशीर्वाद पर विश्वास है। प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता आशीर्वाद दे रही है।

इसी आशीर्वाद के दम पर हम कह रहे है की लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 पार है। महिपाल ढांडा ने कहा कि विपक्षी पार्टी जब जीत जाए, तो EVM का जिक्र नहीं और जब हार जाए तो EVM का जिक्र करने लग जाते है।

महिपाल ढांडा ने कहा कि देश की जनता मोदी जी की गारंटी पर मोहर लगा रही है। महिपाल ढांडा ने हरियाणा में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा ना किए जाने पर भी तंज कसा।

महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस की आपसी फुट और नेताओं का चुनाव ना लड़ने बड़ी वजह है। कांग्रेस नें पुरे देश में इतनी मशक़्क़त कैंडिडेट फाइनल करने के लिए नहीं की, जितनी हरियाणा के 10 कैंडिडेट ढूंढ़ने में हो रही है।

करनाल में सरपंच एसोसिएशन द्वारा भाजपा का विरोध किए जाने के सवाल पर महिपाल ढांडा ने कहा कि सभी सरपंच भाई हमारे साथी है। अगर किसी साथी ने ऐसी बात की है, तो उन्हें बुलाकर उनसे बात करेंगे, वो हमारे भाई हैं, मान जाएंगे।

JJP नेताओं द्वारा भाजपा पर की जा रही ब्यानबाज़ी पर महिपाल ढांडा ने कहा कि “घर की बही काका लिखन आला” अपनी जुबान, अपनी पार्टी, कुछ भी कहते रहे। इससे हमें कोई फरक नहीं पड़ने वाला। ऐसा करके वें खुद का नुकसान करवाएंगे।

शिरोमणि अकाली दल के इनेलो को समर्थन दिए जाने के सवाल पर महिपाल ढांडा ने कहा कि इससे हरियाणा में कोई फरक नहीं पड़ने वाला है।