सारा अली खान की एक्टिंग से इंप्रेस हुए महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी

सारा अली खान की एक्टिंग से इंप्रेस हुए महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी

चाहे वह फिल्में हों, फैशन हो या एक्टिंग सारा अली खान हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ऐ वतन मेरे वतन से नेटिज़न्स का दिल जीत लिया।

यह फिल्म 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है। बता दें कि महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने फिल्म में सारा अली खान के एक्टिंग की सराहना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने लिखा कि मैं उषाबेन मेहता को जानते हुए बड़ा हुआ हूं। उन्होंने मेरी यंग एज में मुझे सलाह दी थी। मैंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने के उनके कारनामों की कहानियां सुनी थीं।

जब मैंने ऐ वतन मेरे वतन देखा तो यह सब वापस जिंदा हो गया। धन्यवाद सारा अली खान आपने उषाबेन को जीवित कर दिया। फिल्म में सारा भारत की गुमनाम हीरो उषा मेहता का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।

कहानी भारत की आजादी की लड़ाई के युग की है, जहां उषा मेहता आशा और लचीलेपन की किरण बनकर उभरती हैं।