Maggi Price HIke: मैगी के दामों में हुई बढ़ोतरी, 12 से 14 रुपये पहुंचा दाम…

भारत में महंगाई धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रही हैं, पहले दूध के दामों में बढ़ोतरी और अब हॉस्टल में रहने वाले बच्चों का सहारा और उनके Emergency में काम आने वाली मैगी के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है ।

बता दें भारत में 12 रुपए में मिलने वाली मैगी के दामों में सोमवार शाम से 2 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 12 रुपए में मिलने वाली मैगी अब 14 रुपए में मिला करेगी। इसी के साथ मैगी के बड़े पैकेट में 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

फरवरी महीने के आखिरी में अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी वहीं 2 से 3 दिनों बाद मदर डेयरी के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।