मध्य प्रदेश: CM शिवराज ने दिया नए साल का तोहफा, सिंगरौली को दी करोड़ों की सौगात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सिंगरौली को विकास के लिए मेडिकल कॉलेज समेत कई करोड़ों की सौगात दी। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यहां एक मेडिकल कॉलेज समेत कई और परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में सहायता राशि वितरण और शिलान्यास के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सिंगरौली पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि 135 करोड़ रूपये की धनराशि किसानों के खातों में डाले गए हैं उन्होंने कहा कि इस धनराशि से 6 लाख 78 हजार किसानों को फायदा मिलेगा। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 421 एकड़ जमीन पर गरीबों को आवासीय प्लॉट भी दिए।