पंजाब वासियो के लिए मान सरकार का 2023 का प्लान, 500 मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे, 2100 पुलिसकर्मी होंगे भर्ती…

पंजाब के विकास के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार साल 2023 में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार प्रदान करने की दिशा में तेजी से काम करेगी। पंजाब के विभिन्न जिलों में 26 जनवरी तक 500 मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए जाएंगे। जिससे लोगों को घर के पास ही दवाइयां और मेडिकल टेस्ट फैसिलिटी मिल पाएगी। पंजाब सरकार ने इसके लिए ग्रामीण व शहरी प्राइमरी हेल्थ सेंटरों (PHC) को अपग्रेड करने का फैसला किया है। इनके लिए करीब 85 नए डॉक्टरों की भर्ती का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। इससे पहले पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं।

CM पंजाब भगवंत मान की कैबिनेट मीटिंग के बाद की गई घोषणा के अनुसार, साल 2023 में 1800 कांस्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती होगी। इसके लिए जनवरी महीने में ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है और लिखित परीक्षा मई-जून में ली जाएगी। 15 से 30 सितंबर के बीच फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद नवंबर में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आउट होगी। राज्य सरकार ने इस पुलिस भर्ती को अगले 4 साल तक लगातार जारी रखने का दावा किया है। इनके अलावा राजस्व विभाग में 710 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी भी दी जा चुकी है।