PNB की मित्र शाखा में लाखों की लूट CCTV में कैद, गन प्वाइंट पर अंजाम दी गई घटना

PNB की मित्र शाखा में लाखों की लूट, CCTV में कैद गन प्वाइंट पर अंजाम दी गई घटना

एमएच वन न्यूज, पानीपत:

हरियाणा में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका इंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह वह दिन दहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते।

आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे शहर में पंजाब नेशनल बैंक की मित्र शाखा से चार बदमाश दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर चार लाख से अधिक की नगदी लूटकर फरार हो गए।

बैंक कर्मियों की ओर से उन्हें रोकने का प्रयास करने पर वह फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लूट की ये घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

लूट की बाइक पर हुए फरार

पानीपत के धूप सिंह नगर में पंजाब नेशनल बैंक की मित्र शाखा में हुई लूट की इस घटना को अंजाम लेने के लिए भी लूट के वाहनों का इस्तेमाल किया गया था।

बदमाश बैंक की शाखा में लूट के बाद बाहर से लूटी गई दो बाइकों पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। लुटेरों के भागते समय जब कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी घायल कर दिया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बैंक की मित्र शाखा में लूट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस अब मित्र शाखा व आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।