Liz Truss Resigns: ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, मात्र 6 हफ्ते रहीं पद पर

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह सिर्फ डेढ़ महीने पहले 6 सितंबर 2022 को ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं। ट्रस का 6 हफ्तों का छोटा-सा कार्यकाल कई विवादों से भरा रहा और उन्हें पीएम बनने के बाद संभलने का मौका ही नहीं मिला।

इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सरकार से एक वरिष्ठ मंत्री के इस्तीफे और संसद के निचले सदन में सदस्यों द्वारा जमकर आलोचना के गुरुवार के घटनाक्रम के बाद अब ट्रस के पद पर बने रहने को लेकर संशय पैदा हो गया था।

दरअसल, पिछले महीने सरकार ने एक आर्थिक योजना पेश की थी, जिसके असफल होने के कारण आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट पैदा हो गया था। ट्रस ने पिछले शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था।

साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान सत्तारूढ़ कन्जरवेटिव पार्टी में अनुशासनहीनता भी देखने को मिली। कन्जरवेटिव पार्टी के कई नेताओं का कहना था कि ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।