उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे से जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। कल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी तो वहीं आज सुबह से बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा का था। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सेना सर्च ऑपरेशन रही है। जी-20 को लेकर सेना यहां अलर्ट मोड पर है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बयान में कहा, “मैं आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में शहीद होने वाले सेना के वीर जवानों के परिवार के प्रति अपनी दिली संवेदना प्रकट करता हूं। हम सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद के खतरे से लड़ने और उसे हराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”