माता वैष्णो देवी की दर्शन को आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी में बने दुर्गा भवन का उद्घाटन किया है. इस दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि अब श्रद्धालुओं को माता के भवन में रुकने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इस दुर्गा भवन में भीड़ के समय 3000 श्रद्धालु प्रतिदिन सुविधारपूर्वक यहां पर रुक सकते है.
मनोज सिन्हा 22 मार्च से शुरु होने वाले चैत्र नवरात्रों के लिए तीर्थयात्रियों के लिए सुचारु दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगें. इस दुर्गा भवन के निर्माण में 27 करोड़ की लागत आई है. 19 महीने में इस भवन का निर्माण हुआ है जिसमें प्रतिदिन 2500 तीर्थयात्री नि:शुल्क ठहरेंगे.