जम्मू-कश्मीर में इस साल कश्मीरी पंडित की पहली टार्गेट किलिंग हुई है जिसके विरोध में कश्मीरी पंडितों समेत स्थानीय जनता ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कश्मीरी पंडित बैंक गार्ड संजय शर्मा की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
बता दें उपराज्यपाल ने साफ कहा है कि जो भी इस हत्या में शामिल था उससे सुरक्षाबल निपटेगा। वहीं इसके आगे उपराज्यपाल ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का संकल्प लिया और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। आपको बताए कश्मीरी पंडित पिछले साल से ही मांग कर रहे हैं कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाये।