350 इलेक्ट्रिक बसों को LG और सीएम केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

350 इलेक्ट्रिक बसों को LG और सीएम केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली में लोगों की सुविधा के लिए सरकार ट्रांसपोर्ट को आसान और प्रदूषण मुक्त कर रही है। ऐसे में अब दिल्ली की जनता को सरकार द्वारा एक और सौगात दी है।

जहां दिल्ली परिवहन विभाग को नई ई-बसें मिल गई हैं। वही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 350 ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।

बता दें कि सरकार लगातार बसों की संख्या अब बढ़ा रही है। वहीं प्रदूषण को भी कम करने के लिए ई-बसों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

जिसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा बताया गया कि दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए यह कदम बड़ी भूमिका निभाएगा और भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।

हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बताया गया कि आज राजधानी में 350 ई-बसों को हरी झंडी दिखाई गई है और अब दिल्ली के पास 1,650 इलेक्ट्रिक बसें हैं। साथ ही दिल्ली अब देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन चुका है।