LG मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, बोले- ‘दो साल में आतंकमुक्त हो जाएगा जम्मू-कश्मीर’

जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकवाद की घटनाओं के बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि दो साल बाद जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकवाद की घटनाओं के बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि दो साल बाद जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। जम्मू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा,”जम्मू-कश्मीर में क़ानून व्यवस्था को लेकर निश्चित रूप से लोगों को चिंता रहती है।  हम आपको भरोसा देना चाहते हैं कि दो साल बाद जम्मू-कश्मीर में आपको आतंकवाद देखने को नहीं मिलेगा, इस दिशा में भारत सरकार काम कर रही है।”

 

बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बुधवार को कई मुठभेड़ों और आतंकियों के हमलों में नागरिकों की हत्या के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। करीब एक घंटे तक आयोजित बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। एक अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव को जम्मू कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया गया।