इंडिया गठबंधन के नेताओं का भाजपा पर हमला, बोले – बीजेपी को नहीं मिल रहे चुनाव के लिए उम्मीदवार

इंडिया गठबंधन के नेताओं का भाजपा पर हमला, बोले - बीजेपी को नहीं मिल रहे चुनाव के लिए उम्मीदवार

कल यानी 16 मार्च को इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. वहीं, हरियाणा में चल रही सियासी उठापटक के बीच इंडिया गठबंधन राज्य में काफी सक्रीय दिखाई दे रहा है. इंडिया गठबंधन के नेता लगातार सत्ता में बैठी भाजपा पर जुबानी हमला बोल रहे हैं.

इसके साथ ही पूरे राज्य में लगातार रैलियां भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र लोकसभा से “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी डॉ . सुशील गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी रणदीप सुरजेवाला ने वीरवार को कैथल, चीका और पूंडरी की अनाज मंडियों का दौरा किया और आढ़तियों से मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

हरियाणा में इंडिया गठबंधन की होगी जीत

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से प्रदेश का व्यापारी वर्ग समेत हर वर्ग पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है और सत्ता परिवर्तन के लिए बेताब है. इसलिए कार्यकर्ताओं और सम्मानित मतदाताओं के उत्साह और समर्पण से इंडिया गठबंधन’ कुरुक्षेत्र लोकसभा के साथ-साथ पूरे हरियाणा में एक शानदार जीत हासिल करेगा.

धर्मनगरी से होगी जीत की शुरूआत

उन्होंने कहा कि भाजपा 24 घंटे ईडी और सीबीआई का डर दिखाती रहती है. लेकिन ये चुनाव आम जनता का है इसलिए हम डरने वाले नहीं हैं. भाजपा संविधान को तोड़ने में लगी हुई है. लेकिन इस बार इनकी ईवीएम की सेटिंग भी फेल करनी है. इसलिए इस बार हम सभी को पूरी मेहनत करनी है और हरियाणा में इंडिया गठबंधन को जीताना है और इसकी शुरूआत धर्मनगरी कुरूक्षेत्र से होगी.

आढतियों के लिए सरकार ने नहीं किया कुछ

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या हरियाणा में कोई ऐसे सोच सकता है कि मंडी के बगैर हमारा काम चल सकता है. उन्होंने कहा कि मैं खुद आढती हूँ. आढतियों को ढाई परसेंट आढ़त मिलती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 10 सालों में कुछ नहीं किया। पिछले 10 साल में हमारी 85 मंडियों से लगभग 1100 करोड़ रूपए आढ़तियों की जेब से निकालने का काम किया।।