Lata Mangeshkar In ICU : लता मंगेश्कर अब भी ICU में भर्ती, डॉक्टर बोले- इलाज जारी, उनके लिए करें प्रार्थना

Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर कोरोना संक्रमण से ठीक हो रही हैं। लता जी के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा, “वह अभी आईसीयू में ही हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं।” अस्पताल में उनका ईलाज जारी है, आप सभी उनके लिए प्राथना करते रहिए। 92 साल की लता मंगेशकर को 9 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

बॉलीवुड के 6 डायरेक्टर अमेरिकी एंथोलॉजी के हिंदी वर्जन पर कर रहे हैं काम
बॉलीवुड में अब तक फीचर फिल्‍मों में रीमेक और एडेप्‍टेशन का ट्रेंड था। नए साल में एंथोलॉजी जॉनर की फिल्‍मों को भी इंडियनाइज किया जा रहा है। इस ट्रेंड का आगाज दो साल रिलीज हुई अमरीकी एंथोलॉजी ‘मॉर्डन लव’ से हो रहा है। इसे डायरेक्‍ट करने के लिए छह इंडियन डायरेक्‍टरों को बोर्ड पर लाया गया है। इनमें हंसल मेहता, विशाल भारद्वाज, अंजलि मेनन, अलंकृता श्रीवास्‍तव, ध्रुव सहगल और शोनाली बोस हैं। एंथोलॉजी की अलग-अलग कहानियों में वामिका गब्‍बी, प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेख मेन लीड में नजर आएंगे हैं। यह एंथोलॉजी सीरीज प्‍यार के संघर्ष और उसके खूबसूरत पहलुओं को दिखाएगी। सीरीज के 6 एपिसोड होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एंथोलॉजी सीरीज की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हो चुकी है। इसके जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।