जन्मभूमि सैफई पर ही किया मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सफर, राजकीय सम्मान के साथ दी गई “नेताजी” को अंतिम विदाई

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया, जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर पनप गई, वहीं पीएम मोदी समेत कई लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वहीं मंगलवार को मुलायम सिंह यादव अतिंम सफर पर निकले, जिसमें लोगों का जनसैलाब भी देखा गया ।

जन्मभूमि सैफई पर ही मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी गई, जहां भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखा गया।

वहीं मुलायम सिंह यादव के अंतिम सफर में कई दिग्गज भी शामलि हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम सफर में पहुंचे, वहीं उन्होनें कहा “मुलायम सिंह यादव से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे। मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था। उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

इसी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम सफर में शामिल हुए और उन्होनें कहा “मुलायम सिंह यादव समाज में एक लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनता का विश्वास और भरोसा जीता…उनके जाने से आज देश दुखी है।

बॉलीवुड कलाकार अभिषेक बच्चन भी मुलायम सिंह यादव के जन्मस्थल सैफई पहुंचे।