Last Rites Of CDS Bipin Rawat, Wife & 11 Braves : दिल्ली की सड़कों पर लगेगा भारी जाम,राजधानी के इन रास्तों पर जाने से बचें…

आज दिल्ली में भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं उनके अंतिम संस्कार से पहले राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में भारी यातायात प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार दिवंगत CDS रावत का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा।

जनरल रावत का अंतिम सफर आज

राजधानी में अंतिम संस्कार के जुलूस को देखते हुए दिल्ली के कामराज रोड पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। साथ ही लोगों की सुविधा को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को कुछ अन्य रास्तों की ओर मोड़ा जाएगा। जिससे आज कुछ इलाकों में चलने वाली बसों और ऑटो-रिक्शा की आवाजाही भी प्रभावित होगी।

कुछ इस तरह है आज दिल्ली में यातायात व्यव्सथा

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनके कामराज रोड स्थित आवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इस बीच सीडीएस बिपीन रावत को आम जनता भी अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर के कामराज मार्ग पर पहुंचने के तुरंत बाद के कामराज रोड पर चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को पूर्ण रुप से बंद कर दिया जाएगा।

इसी के साथ कामराज मार्ग पर चलने वाले सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट डायवर्ट किए जाएंगे। इस रूट डायवर्जन से सबसे ज्यादा प्रभावित बस की आवाजाही होगी क्योंकि CDS के आवास के पास ही एक बस स्टॉप है।

सूत्रों के अनुसार आज दिल्ली के कामराज रोड पर नई दिल्ली रेंज के डीसीपी, एसीपी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट पर ले जाने के लिए आज सुबह से लगभग 75 से 100 पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक की ड्यूटी सौंपी गई है।

2 बजे शुरु होगी अंतिम यात्रा

बरार स्क्वायर श्मशान की अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे के आसपास शुरू होने वाली है. अंतिम संस्कार का यह जुलूस के कामराज रोड से शुरू होकर राजाजी रोड, तीन मूर्ति, 11 मूर्ति, सरदार पटेल रोड और फिर धौला कुआं से नारायण रूट होते हुए बरार स्क्वायर की ओर आगे बढ़ेगा। अंतिम संस्कार के जुलूस को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही पर्याप्त इंतजाम कर लिए हैं। लगभग 10 से 12 पुलिस वाहन जुलूस के पीछे लगातार रहेंगे, और सुरक्षा कारणों से इस दौरान दोनों तरफ के यातायात को भी रोका जा सकता है।