Lakhimpur Kehri Violence : राज्यमंत्री ने की बदसलूकी, संसद में उठी इस्तीफे की मांग

पत्रकार से बदसलूकी से करते हुए राज्य मंत्री अजय टेनी
पत्रकार से बदसलूकी करते हुए राज्य मंत्री अजय टेनी

लखीमपुर खीरी हिंसा में राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपने बेटे आशीष के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज होने के बाद अपना आपा खो दिया है। अजय मिश्रा आज यानि बुधवार को लखीमपुर में मदर चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए थे। इसी बीच जब एक प्राइवेट टीवी चैनल के पत्रकार ने अजय मिश्रा से लखीमपुर हिंसा को लेकर सवाल किया तो अजय मिश्रा ने पत्रकार को धक्का दिया और कुछ ऐसे शब्द कह दिए जिन्हें शायद नहीं कहना था ।

पत्रकार से की बदसलूकी

आपको बता दें कि पत्रकार अजय मिश्रा से SIT मामले में सवाल कर रहे थे जिस पर राज्यमंत्री गुस्सा हो गए और पत्रकार से बोले-तुम्हारा दिमाग खराब है क्या बे। अजय मिश्रा ने कहा जिस काम से आए हो, उसके बारे में बात करो, और इसके बाद मंत्री ने पत्रकार से फोन को बंद करने की बात कहीं साथ ही अजय मिश्रा इसके बाद भी नहीं रुके और रिपोर्टर को धमकाने के साथ-साथ धक्का भी दे दिया। इसके बाद भी जब रिपोर्टर माना नहीं और मंत्री से सवाल करने लगा तो राज्य मंत्री उसे मारने के लिए दौड़ पड़े।

‘ इस्तीफा तो होना चाहिए’

वहीं संसद में आज लखीमपुर खीरी हिंसा मामले  को लेकर जोरदार हंगामा हुआ, जिस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि  SIT रिपोर्ट के बाद हम इस मामले को संसद में उठाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इस पर कम से कम संसद में चर्चा तो होनी चाहिए, लेकिन चर्चा की अनुमति नहीं मिल रही है। मंत्री का इस्तीफा तो होना ही चाहिए। इसी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंत्री से सवाल किया है कि पत्रकार रमन शुक्ला की मौत पर उनके माता-पिता के सवालों का जवाब दो।

बेटा दोषी तो दूंगा इस्तीफा

बता दें कि मंत्री अजय टेनी ने इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि यदि उनका बेटा इस मामले में दोषी साबित होता है तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं मंगलवार को कोर्ट ने भी SIT के उस आवेदन को मंजूर कर लिया, जिसमें मंत्री के बेटे व उसके साथियों के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला चलाए जाने की बात कही गई थी।