ASIA CUP 2023: जानिए क्यों इस बार एशिया कप में पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनेगी TEAM INDIA

एशिया कप 2023 इस महीने के आखिर में खेला जाना है। यह टुर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 30 अगस्त से 19 सितंबर तक खेला जाएगा। पहली बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेले जाने वाले एशिया कप के 13 में से 4 मुकाबले पाकिस्तान में होंगे और बाकी 9 मुकाबले और फाइनल श्रीलंका में होगा।

बता दें कि, एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप में है और भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर यह एशिया कप खेलेगी।

हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्टस में ऐसा दावा किया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमे विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्तान लिखी हुई जर्सी पहने हुए है।

जानिए जर्सी पर क्यों लिखा होगा मेजबान देश का नाम ?
आपको बता दें कि, 2016 तक जर्सी पर एशिया कप के मेजबान देश का नाम नहीं लिखा जाता था लेकिन साल 2018 और साल 2022 से मेजबान देश का नाम लिखा गया था।