Paytm से पेमेंट करते हुए हाइड करना चाहते हैं नंबर? तो करना होगा बस ये काम

Paytm से पेमेंट करते हुए हाइड करना चाहते हैं नंबर? तो करना होगा बस ये काम

आधुनिकता ने जिंदगी को जितना आसान बना दिया है. उतना ही इससे अपनी निजता का खतरा भी पैदा हो रहा है. यही कारण है कि आज हम अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ भी साझा करने से डरते हैं. वहीं, ऐसे में आज हम अपना फोन नंबर भी निजी रखना चाहते हैं. क्योंकि पेमेंट एप्प से लेकर बैंक खाता तक इससे जुड़ा हुआ है.

ऐसे में हम जब पेटीएम जैसी पेमेंट एप्प से कोई पेमेंट करते हैं तो हमारा नंबर भी सामने वाले के पास चला जाता है. लेकिन क्या आप लोग नहीं जानते कि पेटीएम से पेमेंट करते समय नंबर हाइड हो जाता है. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि आप पेटीएम पर अपना यूपीआई एड्रेस कैसे बदल सकते हैं और इसे ऐसा बना सकते हैं कि ये दूसरों को दिखाई ना दें.

बदलना होगा वर्चुअल प्राइवेट एड्रेस

बता दें कि किसी भी UPI प्लेटफॉर्म पर अपना वर्चुअल प्राइवेट एड्रेस (VPA) बदलना आसान होता है. पेटीएम पर अपना नंबर हाइड करने के लिए आपको वीपीए बदलना पड़ता है इसे बदलने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जो कुछ इस प्राकर हैं.

ऐसे बदलें अपना वीपीए

इसके लिए सबसे पहले अपना पेटीएम ऐप ओपन करें. इसके बाद मेनू पर क्लिक करें आपके नाम के शुरुआती नंबर्स हैं उसके लेफ्ट साइड में शो होगा. अब यहां पर यूपीआई और पेमेंट सेटिंग्स तक नीचे स्क्रॉल करें. इसके बाद पहला ऑप्शन UPI ID शो होगा. इसके राइट साइड में एडिट के ऑइकन पर क्लिक करें.

अगली विंडो में नई यूपीआई आईडी ऐड करें के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको अपने फोन नंबर, अकाउंट नंबर और नाम वाले कई ऑप्शन शो होंगे जो सबसे ज्यादा रैंडमाइज्ड हो उसे सलेक्ट करें और कंटीन्यू पर क्लिक करें. ऐसे आप अपना वीपीए बदल सकते हैं.