हुड्डा और दान सिंह पर किरण की ललकार, सैलजा को सीएम बनाने की कर डाली सिफारिश

हुड्डा और दान सिंह पर किरण की ललकार, सैलजा को सीएम बनाने की कर डाली सिफारिश

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस की विधायक और दिग्गज नेता किरण चौधरी ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत महेंद्रगढ़-भिवानी से पार्टी प्रत्याशी राव दान सिंह को खुली ललकार की है। इतना ही नहीं किरण चौधरी ने कुमारी सैलजा के लोकसभा चुनाव में ‘मैं और मेरा परिवार’ का सम्रर्थन करते हुए उनके मुख्यमंत्री बनने में उनका साथ देने की बात कहते हुए हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनने वाले बयानों पर कहा कि कुछ लोग रोज सीएम बनकर सोते हैं और वहीं लोग कांग्रेस का सफाया करने में लगे हए है।

महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रावदान सिंह की ओर से हार के बाद इसके लिए किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को जिम्मेदार ठहराए जाने पर किरण चौधरी ने अब पलटवार किया है। किरण ने कहा कि जो विधायक खुद अपने हलके और अपने बूथ पर जीत नहीं पाया वह बार-बार तोशाम की बात कर रहा है। उन्होंने दान सिंह पर ही पिछले चुनावों में श्रुति को हरवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्रुति चौधरी ने 3 बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और हर बार महेंद्रगढ़ से उसकी जमानत जब्त करवाई गई। उन्होंने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि आरोप लगाने वाले को समझना चाहिए कि हमारे पास भी बहुत मसाला है। यदि उसे खोल दिया तो बात बहुत दूर तक जाएगि। इसलिए पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। किरण ने कहा कि आरोप लगाने वाले लोग अपने गिरेबान में झांकने के लायक भी नहीं है। वह तो केवल अपने सरगनाओं को खुश करने के लिए इस प्रकार के बयान दे देते हैं। ये सब चलने वाला नहीं है, क्योंकि इससे पार्टी का ही नुकसान होगा और पार्टी का नुकसान सबका नुकसान होता है।

सैलजा को बनना चाहिए CM

कुमारी सैलजा की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करने पर किरण चौधरी ने कहा कि वह उनके साथ है और उन्हें सीएम बनना चाहिए। उनके नेतृत्व में प्रदेश अच्छे से तरक्की कर सकता है।

रोज CM बनकर सोते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बयानों पर किरण ने कहा कि कुछ लोग रोज सीएम बनकर सोते हैं और कांग्रेस का सफाया करने प तुले रहते हैं. अंदर से काटेंगे तो कैसे पार्टी आगे बढ़ेगी ? यदि ऐसे ही हालात रहे कि अपने अपनों के लिए करो और दूसरों को नष्ट कर दो फिर बात आगे कैसे बढ़ेगी। राजनीति में कोई मैं और मेरा बेटा की सोचे तो बात नहीं बनेगी। सबकों साथ लेकर चले पर ही वह आगे बढ़ पाएंगे। यदि सक्षम नेताओं को साथ लेकर चलेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे, नहीं तो कांग्रेस का हरियाणा में फिर से वहीं लोकसभा वाला हाल होगा।