सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज यानी सात फरवरी को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। वहीं बताए आपको फैंस इनकी शादी से जुडी हर एक अपडेट जानना चाहते हैं। बता दें बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिंदगी का सबसे अहम दिन आ चुका है। वहीं सिद्धार्थ-कियारा की शादी में कई नामी हस्तियां शामिल होने के लिए पहले ही जैसलमेर रवाना हो चुकी हैं।
अक्सर देखा गया है बॉलीवुड वेडिंग जितनी ग्रैंड होती है, शादी में परोसे जाने वाले व्यंजन भी उतने की लेविश होते हैं। सूत्रों के मुताबिक, शादी में 10 देशों के कुल 80-100 व्यंजन परोसे जाएंगे। मेन्यू में चाइनीज, इटैलियन, राजस्थानी, मैक्सिकन, पंजाबी, गुजराती, थाई और कोरियन डिश की वैरायटी से भरा हुआ है। वहीं शादी में 50 से ज्यादा फूड स्टॉल और 500 से ज्यादा वेट्रेस होंगे।