KATRINA-VICKY WEDDING: वैडिंग फुटेज पाने की होड़, ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऑफर 100 करोंड़

फॉरेन में सेलिब्रिटीज के लिए शादी की फोटोज और फुटेज मैगजीन या चैनल्स को बेचने का ट्रेंड काफी कॉमन है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि अपने फेवरेट स्टार की शादी की झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं।

KATRINA-VICKY WEDDING: वैडिंग फुटेज पाने की होड़, ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऑफर 100 करोंड़

 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर हर तरफ जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इंडस्ट्री की सबसे बड़ी शादियों में शुमार कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में सात फेरे लेंगे। कपल की शादी को लेकर कई बड़ी डिटेल्स सामने आ रही हैं, अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कपल को शादी की फुटेज के लिए बड़ी रकम ऑफर की है।

 

वेडिंग फुटेज के लिए कटरीना-विक्की को ऑफर हुए 100 करोड़ रुपये

 

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि कटरीना और विक्की ने अपने वेडिंग फोटोज के राइट्स एक इंटरनेशनल मैगजीन को देने का फैसला किया है, दोनों ने वेडिंग फोटोज के लिए करोड़ों की डील की है। अब Pinkvilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कटरीना और विक्की कौशल को उनकी शादी की एक्सक्लूसिव फुटेज के लिए 100 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं।

जानकारी के मुताबिक फॉरेन में सेलिब्रिटीज के लिए शादी की फोटोज और फुटेज मैगजीन या चैनल्स को बेचने का ट्रेंड काफी कॉमन है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि अपने फेवरेट स्टार की शादी की झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं।

 

9 दिसंबर को एक होंगे कैफ-कौशलकटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी फैमिली संग वेडिंग वेन्यू पर बीते दिन ही पहुंच चुके हैं। कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज से शुरू हो रही हैं। 2 दिन बाद 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की शाही शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। दोनों की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को कई नियमों का पालन करना होगा।

 

  • किसी भी तरह का इलैक्ट्रॉनिक आईट्म शादी में उपलब्ध नहीं होगा
  • परमिशन के आधार पर ही होगी एंट्री
  • मिनी कैमरे भी इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं