Karnal: जश हत्याकांड मामले में अब तक 3 गिरफ्तार, आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

हरियाणा के जिले करनाल के गांव कमालपुरा में 5 साल के जश की हत्या के पीछे कोई कारण सामने नहीं आया है। हत्या के आरोप में पकड़ी अंजलि का 5 दिन का रिमांड और शव को खुर्दबुर्द करने में गिरफ्तार ताई धनवंती और दादी सौरनदे का एक दिन का रिमांड आज पूरा हो रहा है।

तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अब तक जश हत्या मामले में कुल 3 गिरफ्तारियां हुई हैं। एसपी गंगाराम पुनिया ने कहा कि लगभग पूछताछ पूरी हो चुकी है। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जल्द ही पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया जाएगा।

बता दें कि पुलिस ने 6 अप्रैल को राजेश, राजेश की पत्नी धनवंती, राजेश की मां सौरनदे को हिरासत में लिया था। लगातार पूछताछ की जा रही थी। 13 अप्रैल को धनवंती व सौरनदे की गिरफ्तारी डाली गई।

14 अप्रैल को दोनों को एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। इससे पहले 9 अप्रैल अंजलि को पुलिस ने गिरफ्तार करके 10 को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया। इसके बाद 2 दिन रिमांड बढ़ाया गया। आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।