झोपड़ी में रहने वाला बना MLA, 12 लाख का लोन लेकर Kamleshwar Dodiyar ने रचा इतिहास

झोपड़ी में रहने वाला बना MLA, 12 लाख का लोन लेकर Kamleshwar Dodiyar ने रचा इतिहास

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां बीजेपी की जीत हुई है. तो कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में राहत मिली. इन राज्यों में हुए चुनाव में कुछ ऐसे उम्मीदवार भी रहे जिन्होंने बेहद गरीबी में रहते हुए अपनी किस्मत आजमाई है. जी हां हम बात कर रहे है. रतलाम के कमलेश्वर डोडियार की.

कांग्रेस प्रत्याशी को दी मात

कमलेश्वर डोडियार के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो चुनाव लड़ सके. उन्होंने 12 लाख का कर्ज लिया था. कमलेश्वर ने सैलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष विजय गहलोत को 4618 वोटों से शिकस्त दी.कमलेश्वर को 71,219 वोट मिले, जबकि हर्ष को 66,601 वोट मिले.

झोपड़ी में रहते हैं कमलेश्वर डोडियार

बताया जाता है कि कमलेश्वर डोडियार के पास रहने के लिए घर नहीं है, जिसके चलते वह झोपड़ी में रहते हैं और बारिश के समय उसपर तिरपाल डालकर उनका परिवार पानी से बचने की कोशिश करता है. सबसे रोचक बात यह रही कि काउंटिंग के दौरान जैसे-जैसे वोटों का अंतर बढ़ता गया, आस-पास के लोग कमलेश्वर को जीत की बधाई देने लगे, और 33 वर्षीय कमलेश्वर डोडियार ने भारत आदिवासी पार्टी के टिकट से सैलाना सीट पर जीत दर्ज की है.