कैथल: सर्राफा व्यापारी से 17 लाख रुपये की लूट, दुकानदारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम

हरियाणा के कैथल से मंगलवार की रात एक सर्राफा व्यापारी से 17 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है जिसको लेकर इलाके के सभी सर्राफा बाजार के दुकानदारों व कारीगरों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे लाल प्याऊ चौक पर जाम लगा दिया। जिस कारण वहां से गुजरने वाले सभी राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके बाद डीएसपी रविंद्र सांगवान ने मौके पर पहुंच कर सभी व्यापारियों को समझाया और सभी आरोपियों को 3 दिन के भीतर ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद व्यापारियों ने जाम खुलवाया।

मंगलवार रात को लूट ली थी 300 ग्राम सोने सहित स्कूटी

सर्राफा बाजार एसोसिएशन के प्रधान पवन ने बताया कि मंगलवार को लगभग आठ बजे पीडि़त मिराज अपने बेटे तामीम के साथ दुकान बंद कर अपनी आभूषण बनाने की दुकान को बंद करके घर जा रहे थे जिस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट भी की। बदमाशों ने उनसे 17 लाख रुपए नगद और उनकी स्कूटी भी छीन ली