Kabaddi खिलाड़ी Sandeep Nangal हत्या मामला में पुलिस के हाथ लगी सफलता 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, जालंधर में कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने संदीप सिंह को गोली से मारने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में कनाडा में रहने वाले स्नोवर ढ़िल्लों समेत तीन मुख्य साजिशकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। वहीं अन्य दो साजिशकर्ता कनाडा और मलेशिया में रहते हैं। डीजीपी पंजाब ने इस बात की जानकारी दी है ।

पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया कि स्नोवर ढ़िल्लों ने नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ ओंटारियो का गठन किया था और विभिन्न खिलाड़ियों को अपे फेडरेशन में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश की। हालांकि, अधिकतर  प्रसिद्ध खिलाड़ी संदीप द्वारा प्रबंधित “मेजर लीग कबड्डी” से जुड़े थे, जिससे स्नोवर का महासंघ असफल रहा। 

14 मार्च को हुई थी हत्या

बता दें कि 14 मार्च को जालंधर में मल्लियां इलाके में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। संदीप नंगल अंबियां एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे और वारदात के वक्त वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस घटना के बाद भगदड़ मच गई और कमेंटेटर चीखने लगे कि अपनी-अपनी जान बचाओ। हमले में एक अन्य युवक के पैर में भी गोली लगी थी।