हरियाणा के रोहतक में झज्जर रोड पर पांच दिन पहले हुई शीतल नगर के जगदेव उर्फ जुगनू की हत्या के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस को पता लगा है कि वारदात में प्रयोग की गई कार दिल्ली के रानीबाग थाना एरिया से ऑनलाइन बुक की गई थी, जो अभी तक नहीं लौटाई गई है। सीआईए द्वितीय की एक टीम दिल्ली पहुंची और रानीबाग थाना पुलिस से रिपोर्ट मांगी।
पुलिस के मुताबिक शीतल नगर निवासी रोबिन ने छह जनवरी को शिकायत दी थी कि उसका परिवार मूलरूप से झज्जर जिले के गोच्छी गांव का रहने वाला है। उसके बड़े भाई जगदेव (26) भवन निर्माण सामग्री बेचने का कार्य करता था, जिसके लिए झज्जर रोड पर जलघर के सामने कार्यालय खोल रखा था।
गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे जगदेव खाली प्लाट में हुक्का भर रहा था। तभी दो युवक जनता कालोनी निवासी आकाश व सुनारिया निवासी पंकज आए और उसके भाई को गोलियां मार दी। वह बाहर आया तो आरोपी अपने हथियारों सहित कार में बैठकर फरार हो गए। रोबिन का कहना था कि आकाश के भाई की वैश्य कालेज स्टेडियम में आठ माह पहले हत्या हुई थी।
उस केस में उसे भी नामजद करवाया गया था। जांच में उसे क्लीनचिट मिल गई थी। उसी रंजिश में उसके भाई की हत्या की गई है। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने आरोपी आकाश व पंकज सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।