जेपी दलाल ने कांग्रेस की गुटबाजी पर साधा निशाना, बोले-सत्ता पर काबिज होने की फिराक में कांग्रेस का हर धड़ा

जेपी दलाल ने कांग्रेस की गुटबाजी पर साधा निशाना, बोले-सत्ता पर काबिज होने की फिराक में कांग्रेस का हर धड़ा

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा की ओर से लोकसभा चुनाव में हुए टिकट बंटवारे में भेदभाव के आरोप लगाए जाने के बाद अब बीजेपी के नेता भी खुलकर कांग्रेस पर जुबानी हमले बोल रहे हैं। हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भी कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधा है। दलाल ने माना की हरियाणा में लोकसभा चुनाव के परिणाम पार्टी की आशा के अनुरुप नहीं आए और बीजेपी-कांग्रेस की सीट और वोट प्रतिशत बराबर रहा है, लेकिन कांग्रेस की ओर से हर विधानसभा में 6 से 7 उम्मीदवार तैयार किए जा रहे है, जबकि टिकट एक ही व्यक्ति को मिलेगा और विधानसभा में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ में मौसम की मार, सूखने लगी सिटी ब्यूटीफुल की सुखना झील

कांग्रेस कई धड़ों में बंटी हुई

कुमारी सैलजा की ओर से लगाए गए आरोप पर जेपी दलाल ने सच्चाई कहने को एक अच्छी बात बताते हुए कांग्रेस को एक परिवारवाद पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर आदमी अपने परिवार को बढ़ाना चाहता है। वह चाहता है कि सत्ता पर कब्जा कर परिवार को लाभ दे सके। आम जनता के हित में वह कोई काम नहीं करना चाहता।

हरियाणा में कांग्रेस एक नहीं, बल्कि कईं धड़ों में बंटी हुई है। कांग्रेस में बहुत लोग सत्ता में आकर परिवार बढ़ाने के सपने देख रहे हैं, लेकिन हरियाणा की जनता बहुत समझदार है। इसलिए वह एक बार फिर से हरियाणा में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इसके लिए अभी से बीजेपी के सभी मंत्री और नेता जनता के बीच उनकी सेवा करने में लगे हैं। दलाल ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का लक्ष्य हर विधानसभा में 51 फीसदी वोट हासिल करने का है, जिससे किसी का समर्थन ना लेना पड़े और प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने।

इसे भी पढ़ें – पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की विपक्ष को नसीहत, राज्यसभा उपचुनाव को लेकर कही बड़ी बात

‘SYL का पानी दे तो दिल्ली का बढ़ा देंगे’

दिल्ली की ओर से हरियाणा पर कम पानी देने का आरोप लगाए जाने पर जेपी दलाल ने कहा कि यदि हमे एसवाईएल का पानी दे दें तो हम दिल्ली का पानी बढ़ा सकते हैं, लेकिन हरियाणा के किसानों का पानी रोक रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा के हक का पानी दे नहीं रही है और हरियाणा पर दोषारोपण कर रहे हैं। ये उनकी झूठ बोलने की नीति है।