Joshimath Land Sinking: SC ने जोशीमठ मामले में तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कोर्ट ने कहा कुछ ऐसा…

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से जुड़े मामले की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने इसपर सुनवाई के लिए अब 16 जनवरी की अगली तारीख दी है। आपको बता दें कि जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘हर केस की जल्द सुनवाई नहीं हो सकती है , इन मामलों के लिए लोकतांत्रिक संस्थाएं हैं, जो काम कर रही हैं।

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि देश में सभी महत्वपूर्ण मामले हमारे सामने लाए जाने की जरूरत नहीं है, लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारें हैं। कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले को 16 जनवरी को सुनेंगे। आपको बताए सीबीआरआई की टीम ने सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया था। आज इन दोनों होटलों से भवनों को ढहाने की शुरुआत होगी। इन होटलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है।