Joe Root ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ी, लगातार हार के बाद लिया फैसला

विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो. रूट ने कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। रूट के नाम बतौर इंग्लैंड टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है।

Image

रूट ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 27 टेस्ट जिताए, तो उनके बाद माइकल वॉन (26), तो 24-24 जीत के साथ एलिस्टर कुक और एंड्र्यू स्ट्रॉस का नंबर आता है। रूट ने जारी बयान में कहा कि विंडीज दौरे से लौटने के बाद मैंने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।

Image

यह मेरे करियर में खासा चुनौतीपूर्ण फैसला रहा है, लेकिन परिजनों और नजदीकी मित्रों से विचार-विमर्श करने के बाद मैंने पाया कि यह कप्तानी छोड़ने का सही समय है।

Image

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की कप्तानी कर मैंने खुद को खासा गौरवान्वित महसूस किया और पिछले पांच साल बतौर कप्तान मेरे लिए खासे गौरव के पल रहे। इंग्लैंड की कप्तानी करना एक सम्मान की बात रहा है। रूट ने कहा कि देश के नेतृत्व करने से मैंने प्यार किया, लेकिन हालिया समय मेरे लिए खासा मुश्किल रहा है और इसने मुझे भी खासा प्रभावित किया।

Image

बता दे कि रूट को कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2017 में इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया था। रूट ने इंग्लैंड को मिली कई जीतों में टीम का नेतृत्व किया। इसमें साल 2018 में भारत के खिलाफ घर में 4-1 से इंग्लैंड सीरीज जीता, तो उसने दक्षिण अफ्रीका को 2020 में 3-1 से मात दी।

Image