G-20 शिखर सम्मेलन के लिए जम्मू-कश्मीर तैयार, लाल चौक पर NSG कमांडो तैनात

G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर जम्मू-कश्मीर में तैयारीयां जोरो पर है. जम्मू-कश्मीर में 22 से 24 मई तक बैठक होनी है जिसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है.

सुरक्षा में कोई चूक न इसके लिए इसके लिए मार्कोस और एनएसजी कमांडो को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है.मार्कोस ने डल झील में गश्ती की वहीं एनएसजी कमांडो ने लाल चौक इलाके में होटलों इमारतों की जांच की साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया.

लाल चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा एरिया डोमिनेशन और सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.

आपको बता दें कि जी 20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 20 से 24 मई तक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगी. इस बैठक में बैठक में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य,मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूरोपीय संघ के सदस्य शामिल होंगे. वहीं G-20 के मद्देनजर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.