J&K: DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या मामले में मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद गिरफ्तार, पूछताछ जारी

जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) एच के लोहिया की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को जम्मू के कनाचक इलाके से एक खेत से गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि वह खेत में छिपा हुआ था। फिलहाल पुलिस यासिर अहमद से पूछताछ कर रही है। सोमवार देर रात जम्मू के बाहरी इलाके में डीजी (जेल) एच के लोहिया की हत्या कर दी गई थी।

जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है। जांच से पता चलता है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के अनुसार अवसाद में भी था।

प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई आतंकी कृत्य स्पष्ट नहीं है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त किए गए हैं, हमें कुछ दस्तावेज मिले हैं जो सहायक यासिर की मानसिक स्थिति को दर्शा रहे हैं।

वहीं DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि लोहिया कुछ समय से अपने दोस्त के घर पर रह रहे थे। रात में भोजन के बाद वे अपने कमरे में गए उनके पैर में चोट लगी हुई थी तभी यह लड़का जो यहां पर काम करता था मरहम लगाने के बहाने से कमरे में गया और कुंडी लगाकर उनपर हमला कर दिया।

बाद में उन्हें सांस लेने में तकलीफ देने के माध्यम से उनपर किसी कपड़े में आग लगाकर भी फेंका। बाहर के लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की लेकिन तब तक घटना हो चुकी थी। हमें कुछ जानकारी मिली है जिससे वह लड़का मानसिक रूप से बीमार साबित हो रहा है। उसके व्यवहार में भी आक्रामकता थी।