J&K: पुलवामा में एनकाउंटर, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों और आतंकियो में मुठभेड़ आज सुबह शुरु हुई थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों औऱ आतंकियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों औऱ आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ पुलवामा के राजपुरा इलाके में हुई। वहीं मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए मोहम्मद और दूसरा आतंकी विदेशी बताया जा रहा है। 

 

मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर 

 

कश्मीर के आईजी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है. यह आईईडी एक्सपर्ट था। इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों आतंकवादी कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। 

 

बता दें कि मंगलवार को देर रात पुलवामा के राजपुरा के कस्बायार गांव को रात को सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया तो एक घर में छिपे आंतकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरु कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया । वहीं सुरक्षाकर्मियों की ओऱ से अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।आशंका जताई जा रही हैं कि अभी औऱ भी आतंकी छिपे हो सकते हैं।