8 राज्यों के 115 शहरों में Jio AirFiber की सर्विस शुरू, जाने कितने का है इसका प्लान

8 राज्यों के 115 शहरों में Jio AirFiber की सर्विस शुरू, जाने कितने का है इसका प्लान

Jio AirFiber: इस साल सितंबर में लॉन्च हुई रिलायंस जियो की एयर फाइबर सर्विस को अब कंपनी ने देश के 8 राज्यों के 115 शहरों में शुरू कर दिया है. जब इस सर्विस को लॉन्च किया गया था, तब इसे केवल 8 ही शहरों में शुरू किया गया था.

वहीं, अब इसे राजधानी दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के शहरों में शुरू कर दिया गया है.

ये है इस एयर फाइबर की खासियत

वैसे तो फास्ट इंटरनेट और कम पैसों के प्लान के साथ-साथ इस एयर फाइबर में बहुत सी खासियतें हैं लेकिन इस एयर फाइबर की सबसे बड़ी खासियत इसकी पोर्टेबिलिटी को माना जा रहा है. आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं. बस उस जगह 5G कनेक्टिविटी होनी जरूरी है. कहा जा रहा है कि एयर फाइबर एक चलते-फिरते ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड दे सकता है.

AirFiber के साथ ही उपलब्ध है AirFiber MAX का प्लान

बता दें कि जियो एयर फाइबर के लिए फिलहाल 2 प्लान उपलब्ध हैं. इसमें AirFiber और दूसरा AirFiber MAX है. इन दोनों प्लान 6 और 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं. किसी भी 6 महीने वाले प्लान के चुनने पर आपको 1,000 रुपये इंस्टालेशन फीस भी अलग से देनी होगी. लेकिन एक साल यानि 12 महीने का प्लान पर इंस्टालेशन चार्ज फ्री है.