झारखंड सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 1000 रुपये, जल्द लागू हो सकती है योजना

झारखंड सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 1000 रुपये, जल्द लागू हो सकती है योजना

झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बताया कि इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना’ होगा। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी। बता दें कि साल के अंत में झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले का असर चुनावों में भी देखने को मिल सकता है।

योजना पर सालाना खर्च होंगे करीब 4000 करोड़

माना जा रहा है कि इस योजना पर सरकार के करीब 4000 करोड़ रुपये सालाना खर्च होंगे। इस योजना के तहत आवेदन देने के लिए पूरे झारखंड में आवेदन कैंप लगाए जाएंगे। इस योजना से प्रदेश की लाखों महीलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस योजना को जल्द ही लागू भी किया जा सकता है।