JEE Main Result 2022 : बठिंडा के मृणाल गर्ग ने जेईई मेन्स में हासिल की 5वीं रैंक

Mrinal Garg

पंजाब के बठिंडा के रहने वाले मृणाल गर्ग (17) ने जेईई मेन्स सेशन-2 प्रवेश परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। बता दें कि जेईई मेन्स के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए और उसमें मृणाल ने 300/300 अंक हासिल किए।

पहले छह उम्मीदवारों ने 300/300 अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन आयु मानदंड के अनुसार गर्ग को पांचवां स्थान दिया गया था। मृणाल गर्ग ने न सिर्फ पंजाब में टॉप किया है, बल्कि रीजनल टॉपर के तौर पर भी उभरे।

वहीं, अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मृणाल ने कहा कि वह अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहते हैं और कोचिंग संस्थान में अपने शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं। परीक्षा देते समय मैं डरा नहीं था क्योंकि मुझे पहले भी उन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है।

उधर, मृणाल के माता-पिता ने कहा, “हमारे बेटे ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत से कोई भी शीर्ष पर पहुंच सकता है। हमें उसकी उपलब्धि पर बहुत खुशी और गर्व है।”

बता दें कि इससे पहले बठिंडा में सेंट कबीर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और चंडीगढ़ के चैतन्य के छात्र मृणाल ने जेईई मेंस सत्र 1 प्रतियोगी परीक्षा में 300/300 का स्कोर दर्ज कर शीर्ष रैंक हासिल किया था।