बदलने वाला है जम्मू रेलवे स्टेशन , हवाई अड्डे की तर्ज पर मिलेगी कई सुविधा

भारत में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है इसी कड़ी में अगला नंबर है जम्मू रेलवे स्टेशन का. जम्मू रेलवे स्टेशन जल्द ही बदलने वाला है. इसको लेकर काम तेजी से चल रहा है. स्टेशन पर कई तरह की सुविधा मिलने वाली है . स्टेशन परिसर में एक शापिंग माल बनाया जाना है, जिसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. शापिंग माल तीन मंजिला बनेगा, जिसमें 30 दुकानें होगी. ब्रांडेड समान खरीदने के लिए यात्रियों को अब भटकना नही पडेगी अब उन्हें स्टेशन पर ही सुविधा मिलने वाली है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर हवाई अड्डे की तर्ज पर यात्री लाउंन, डोरमेट्री, भूमिगत टनल, स्वचालित सीढ़िया जैसी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही स्टेशन पर चार नए प्लेटफॉम बनाया जा रहा है. जम्मू रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए 220 करोड़ की लागत से दूसरे एंट्री गेट को बनाया जा रहा है.