Jammu kashmir: G-20 की बैठक को लेकर राजौरी में चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान

जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर सुरक्षा व्यावस्था पर पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. सुरक्षा में किसी तरह का कोई चूक न हो इसके लिए चौकस बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में राजौरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है साथ ही आवाजाही के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही है.


गौरतलब हो कि सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए CRPF ने डल लेक में खास ड्रील भी की है और मार्कोस कमांडो ने डल झील में पेट्रोलिंग भी की थी, साथ ही सुरक्षा बलों ने डल लेक के अंदरुनी इलाकों में पेट्रोलिंग भी की है.


जी 20 की मीटिंग के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा CRPF के जवानों, NSG और मार्कोस कमांडो के पास है. वहीं एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है साथ ही जी20 की मीटिंग तक शहर को नो ड्रोन जोन भी घोषित किया है मीटिंग तक शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है.