जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC के पास दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने बरसाईं गोलियां

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा में लगे जवानों ने शुक्रवार को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय क्षेत्र के बालनोई-मेंधर और गुलपुर इलाके में उड़ते हुए ड्रोन दिखाई देने के बाद सेना ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद वे पाकिस्तानी सीमा में लौट गये।

उन्होंने बताया कि दोनों इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं ड्रोन ने कोई हथियार या फिर किसी प्रकार का कोई मादक पदार्थ तो नहीं गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने सुबह करीब साढ़े छह बजे मेंधर के बालनोई इलाके में दो ड्रोन को घुसते हुए देखने के बाद गोलियां चलाईं, जिसके बाद रिमोट से उड़ाई जाने वाली ये मशीनें लौट गयीं।

उन्होंने बताया कि ठीक इसी तरह उसी समय गुलपुर इलाके में भी दो ड्रोन को उड़ते हुए देखने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने गोलियां चलाईं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में हथियारों और मादक पदार्थों को गिराने के उद्देश्य से सीमा पार से उड़ाए गए ड्रोन के बारे में जानकारी देने वालों को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।