जम्मू -कश्मीर: NIA की कोर्ट ने 13 आतंकियों के खिलाफ जारी किए गैर जमानती वारंट, देश के खिलाफ अशांति फैलाने का है आरोप

जम्मू कश्मीर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में छिपे 13 आतंकियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इन सभी आतंकियों पर पीओके से देश के खिलाफ अशांति फैलाने का आरोप है। सभी आतंकी जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के रहने वाले हैं लेकिन अभी पीओजेके में बसे हुए हैं।

किश्तवाड़ जिले के एससपी खलील पोस्वाल ने बताया कि जिला पुलिस के मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) ने चिनाब घाटी और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में अशांति पैदा करने वाले सक्रिय उक्त आतंकियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए विशेष एनआईए अदालत का दरवाजा खटखटाया है और इस मामले की अभी जांच जारी है।