जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी है।

बता दें कि यहां कुलगाम सेक्टर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था इस अभियान में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया था जिसके बाद दोनों और से क्रॉस फायरिंग हुई।

मिली जानकारी के अनुसार सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट), पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। खबर है कि सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था जिसके आधार पर संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी इसके जवाब में सेना की तरफ से भी फायरिंग गई।