Jammu And Kashmir: 14 DSP को मिली नई तैनाती, SSG के 60 कांस्टेबल भी बदले…

पुलिस विभाग में 14 एसडीपीओ व डीएसपी को नई तैनाती दी गई है। वहीं, स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) 60 कांस्टेबलों को भी बटालियन में भेजा गया है। एसडीपीओ और डीएसपी में एसडीपीओ गांधीनगर पुरुषोत्तम कुमार मेंगी को डीएसपी सीआईडी, एसडीपीओ गूल प्रदीप कुमार को नगरोटा, डीएसपी धार राजोरी जहीर अब्बास को एससीआरबी जम्मू, एसडीपीओ मरवाह निसार अहमद को एसडीपीओ बनिहाल, शिवाली कोतवाल को एसडीपीओ बाड़ी ब्राह्मणा, जहीर अब्बास को एसडीपीओ ईस्ट जम्मू, आशीष गुप्ता को एसडीपीओ मरवाह, सजाद को डीएसपी शोपियां, मंशा बेग को एसडीपीओ नेहरू पार्क, सचित शर्मा को एसडीपीओ गांधी नगर और फरहा निशात को डीएसपी ट्रैफिक जम्मू भेजा गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर और एएसआई स्तर पर भी तबादले हुए हैं। इसमें एचसी फारूक अहमद को एसएसजी से जेकेएपी 11वीं बटालियन भेजा गया।

कांस्टेबलों को बटालियन में तैनाती 
इसी तरह स्पेशल ग्रेड कांस्टेबल इकबाल हुसैन एसएसजी से जेकेएपी सातवीं, मोहम्मद रफिक को जेकेएपी सातवीं, गुलजार अहमद को जेकेएपी 12वीं, गुलजार अहमद को जेकेएपी 12वीं, तवसीफ मोहम्मद को 12वीं, मोहम्मद शफीक को सातवीं, मोहम्मद सलीम को चौथी, जोगिंद्र कुमार को सातवीं, राज कुमार को चौथीं, अमर सिंह को सातवीं, पंकज शर्मा को चौथी, राम पाल को सातवीं, विनोद कुमार को चौथी, हंस राज को चौथी, अजय कुमार को चौथी, किरपाल सिंह को सातवीं, मोहम्मद इब्राहिम को चौथी में भेजा गया है। 

गुलजार अहमद को तीसरी, अब्दुल हमीद को 11वीं, अशिक हुसैन को 11वीं, शौकत आनंद को 11वीं, खुर्शीद अहमद को 12वीं, इम्तियाज अहमद को 12वीं, रेयाज अहमद को तीसरी, जहूर अहमद को 12वीं, आशिक हुसैन को तीसरी, महराज एल दीप को 12वीं, सुरेश सिंह को चौथी, अजय टिक्कू को सातवीं, सोहन लाल को सातवीं, बहादुर लाल को सातवीं, रमेश धर को चौथी, जरनैल राम को सातवीं, फिरदौस अहमद को 12वीं और मोहम्मद अमीम को 12वीं बटालियन में भेजा गया है। कश्मीर जोन से अब्दुल रहीम, फयाज अहमद, जहूर अहमद, निजीर अहमद और रबन कुमार को सिक्योरिटी एडब्लयूपी भेजा गया है।

कश्मीर जोन से सिक्योरिटी में भेजे
इसी तरह इंस्पेक्टर अरशद अहमद, तसदुक मजीद, मुजफर रशीद, विनोद कुमार को कश्मीर जोन से सिक्योरिटीएडब्ल्यूपी जबकि शेख आजाद और खुर्शीद अहमद को आर्म्ड जोन से जेकेएपी तृतीय बटालियन में भेजा गया है। वहीं, एएसआई (टी) अवतार सिंह को टेलीकॉम से तृतीय बटालियन, राम सरूप को सातवीं, गुलाम नबी को चौथी और हबिबुल्ला को तीसरी बटालियन में भेजा गया है।

आर्म्ड जोन से बटालियन में एसआई शबीर अहमद को आर्म्ड जोन से जेकेएपी तृतीय बटालियन, बिलाल अहमद को 12वीं, एचसी गुलजार अहमद को टेलीकाम से तीसरी, एसजीसीटी एजाज अहमद तृतीय, कमल कुमार चौथी और मोहम्मद युसूफ को चौथी बटालियन भेजा गया। इंस्पेक्टर रबिंद्र नाथ रैना को जम्मू जोन, एसआई मंजूर अहमद को कश्मीर जोन, फारूक अहमद को आर्म्ड जोन, इम्तियाज और खालीद को कश्मीर जोन भेजा गया है।